बस किसी ओर  चले जा रहा,
       बिन जाने   मंजिल उस ओर  ।
खलिश नहीं चलते रहने पे ,
      बस रास्ते अजनबी है इस ओर  । 
वक़्त साथ नहीं इस वक़्त वरना ,
वक़्त साथ नहीं इस वक़्त वरना ,
      कोई आशियाँ  आही जाता इस ओर  । 
बस चलते हुए मंजिलपाते तुझे,
      देख मुस्कुरा  रहा हूँ इस ओर  ।
No comments:
Post a Comment